Surprise Me!

Gujarat Vidhyapeet के 8 ट्रस्टियों ने RSS एंट्री का किया विरोध, दिया इस्तीफ़ा| Mahatma Gandhi| BJP

2022-10-18 22 Dailymotion

गुजरात विद्यापीठ के आठ ट्रस्टियों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया। यह इस्तीफा गुजरात विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले हुआ है। दरअसल विद्यापीठ के कुलाधिपति आरएसएस से जुड़े हुए थे और इसी के विरोध में ट्रस्टियों ने इस्तीफा दिया है। इस विद्यापीठ की स्थापना महात्मा गांधी ने की थी। इससे पहले कभी भी इतनी बड़ी संख्या में ट्रस्टियों ने इस्तीफा नहीं दिया है। विद्यापीठ के कुल 24 ट्रस्टी हैं।<br /><br />#GujaratUniversity #RSS #MahatmaGandhi #BJP #NathuramGodse #Nagpur #ModiGovt #MohanBhagwat #GujaratElection #HWNews

Buy Now on CodeCanyon